फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ क्षेत्र टीचर्स कॉलोनी स्थित धोबी घाट पर रखे कपड़ो पर बीती देर रात किसी ने आग लगा दी, जिसकी जानकारी होते ही देर रात दिवाकर समाज के लोग आ गए, बताया गया आग पर काबू तो पा लिया गया पर कइयों का लाखों का नुकसान हो गया।
बताते चलें थाना रामगढ़ क्षेत्र टीचर्स कालोनी स्थित धोबीघाट पर रखे धोने वाले कपड़ो में बीती देर रात आग लग गई जिसकी जानकारी होते ही संबंधित लोग भी देर रात ही आ गए और काफी प्रयासों के बाद आग को बुझा लिया गया। मौके पर थाना पुलिस भी पहुँच गई। यहां कई लोगों के कपड़े थे कई टेंट हाउस के कपड़े थे पूरी तरीके से जल चुके हैं मौके पर ही सुबह वार्ड नंबर 10 के पार्षद सोबरन सिंह भी पहुँचे। वही मौके पर वार्ड नंबर 34 के पार्षद सत्येंद्र कुमार भी पहुंचे मौके पर उनका मोहिनी टेंट हाउस है उनका कहना है लगभग मेरा एक से डेढ़ लाख रुपए का सामान था। उसमें संजय फूल वालों के गैलरी कपड़े भी थे उनका भी एक से डेढ़ लाख रुपए का नुकसान है। महावीर टेंट वाले उनका भी 80 से ₹90000 का कपड़ा बताया गया। अंदाजा लगाया जा रहा लगभग चार से पांच लाख का नुकसान है कपड़े धोने वालों का नाम बबलू सोनेलाल प्रमोद खचेरा ये लोग कपड़ा धोने का काम करते है।