फिरोजाबाद जनपद में कॉन्वेंट शिक्षा के नाम पर अभिभावकों की जेब पर डांका डालने बाले प्राइवेट स्कूल नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए,बिना फिटनेस के वाहन सड़क पर दौड़ा रहे है,छोटे छोटे छात्र-छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ कर मनमानी फीस बसूलते है वाहन में क्षमता बीस से पच्चीस की है और बच्चे बिठाए जा रहे पैतीस से चालीस,इसको लेकर बस चालको की नजर में न कोई नियम है न कोई कानून,न ड्राइवर पर ड्राइविंग लाइसेंस आज सुबह शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन रोड पर arto राजेश कुमार कर्दम चेकिंग ने चेकिंग अभियान चलाया ओर कई वाहनों का चालान किया,कुछ वाहन सीज किए गए, और स्कूल बस चालकों को चेतावनी भी दी गई थी अगर वह पूरे नियम के हिसाब से बस नहीं चलाएंगे तो फिर से उनकी बस को सीज कर दिया जाएगा।
About Author
Post Views: 235