फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र हिमायूंपुर नाले की पुलिया के पास नाला में नवजात शिशु का शव तैरता देख आसपास के लोग एकत्रित हो गये, देखते ही देखते मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी। उक्त बच्चे के शव को नाले से बाहर निकाल लिया गया। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना था
बहते पानी के साथ नाले में बहता हुआ एक बच्चा जा रहा था किसी बच्चे ने
देख लिया, अन्य लोगों को बताया तो यहां काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो
गयी। नवीन कुमार राठौर ने बताया कि बच्चा मिला है किसी ने डाला है, बहुत
ही शर्मनाक गलत हादसा है, इससे गलत संदेश जाता है, लडका है लगभग पांच महीने का। फिलहाल बच्चे के शव को देख हर कोई उदास था।
About Author
Post Views: 600