◼️♦️ यातायात पुलिस टीम द्वारा ऑटो/ई-रिक्शा में दाहिनी तरफ लगवायी गयी जालियाँ ।

◼️♦️ तेज आवाज मे साउण्ड बजाने वाले ऑटो/ई-रिक्शा में से निकलवाये गये साउण्ड बॉक्स ।

◼️♦️ चौराहों/तिराहों पर निर्धारित स्थान पर वाहन खडा / सवारी लेने हेतु किया गया निर्देशित ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में यातायात पुलिस टीम जनपद फिरोजाबाद द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ व सुव्यवस्थित बनाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु सघन अभियान चलाकर ऑटो/टैम्पों में दाहिनी तरफ जालियाँ लगवायी गयी तथा ऑटो में से ड्राइवर के पास लगी दोनो तरफ की सीटे निकलवायी गयी । साथ ही ऑटो/ई-रिक्शा में लगे साउण्ड सिस्टम निकलवाये गये एवं समस्त वाहन चालकों को चौराहे/तिराहों पर एकत्रित कर यातायात नियमों की जानकारी देकर उनको सख्त हिदायत दी गयी कि भविष्य में किसी ऑटो/ई-रिक्शा चालक द्वारा यातायात नियमों उल्लंघन किया गया तो सम्बन्धित के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही की जायेगी । सवारी लेने वाले वाहन चालकों को चौराहों/तिराहों पर निर्धारित जगह पर वाहन खड़ा कर सवारी उतारने एवं लेने हेतु निर्देशित किया गया

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh