जनपद पुलिस की दिखी पूर्ण मुस्तैदी ।
♦️◼️ दंगा नियंत्रण योजना के अन्तर्गत यलो स्कीम के अनुसार पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में किया गया बलवा ड्रिल का पूर्वाभ्यास ।
आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस लाइन फिरोजाबाद के परेड ग्राउण्ड पर आज दिनाँक 26-04-2022 को दंगा नियंत्रण योजना के अन्तर्गत यलो स्कीम के अनुसार पूर्वाभ्यास किया गया । इस दौरान दंगा नियंत्रण ड्रिल की पूरी कार्यवाही करायी गयी । दंगा नियंत्रण ड्रिल की कार्यवाही के दौरान पुलिस के समक्ष आने वाली चुनौतियों के विषय में एवं परेड ग्राउण्ड में दंगा नियंत्रण का डेमोस्ट्रेशन कराकर बलवा ड्रिल की पूरी कार्यवाही जैसे अश्रु गैस, फायर बिग्रेड, लाठी पार्टी, घुडसवार पुलिस आदि का प्रयोग कैसे किया जाता है इस सम्बंध में उच्चाधिकारियो द्वारा ब्रीफ किया गया । अभ्यास के दौरान समस्त पुलिस बल दंगा नियंत्रण उपकरण डण्डा, हेलमेट, फायवर शील्ड़ एवं बॉड़ी प्रोटेक्टर से सुसज्जित रहे । दंगा नियंत्रण अभ्यास की कार्यवाही के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर एवं नगर सर्किल के सभी प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष व प्रभारी निरीक्षक डायल 112 द्वारा भी में प्रतिभाग किया गया ।