फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र नगला सेंदलाल पर एक चार पहिया वाहन में सवार चार लोग सड़क हादसे का शिकार हो गये जिनमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर घायल है, दो को मामूली चोटें आई हैं।
बताते चलें कि अलीगढ के रघुवीरपुरम निवासी 40 वर्षीय नमन सिंघल पुत्र राजीव सिंघल अपने साथ अन्य चार सदस्यों संग स्विफट डिजायर गाड़ी में अलीगढ़ से सवार होकर जसवंत नगर जा रहे थे इसी दौरान फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र नगला सेंदलाल के पास स्विफट कार बताया गया एक भटटे के पास जाकर असंतुलित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार नमन सिंघल की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल, बाकी दो घायल हो गये। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया।
About Author
Post Views: 234