फिरोजाबाद। कोचिंग जाते समय नाले में गिर सोमवार को एक बालिका की डूबकर मौत हो गयी थी। जिससे परिवारीजनों में कोहराम मच गया था। मंगलवार को नगर विधायक मनीष असीजा व महापौर नूतन राठौर ने पहुंच परिवार को ढांढस बधाया।
पुरानी पुलिस लाइन निवासी कु. सपना पुत्री राजबहादुर जाटव उम्र 20 बर्ष की सोमवार को कोचिंग जाते समय नाले में गिर डूबकर मृत्यु हो गई थी। सूचना पर विधायक सदर मनीष असीजा मृतका के आवास पर पहुंच कर परिजनों से मिल सांत्वना दी। साथ ही आपदा राहत मुआवजा हेतु उपजिलाधिकारी व नगर आयुक्त से बात कर हर सम्भव मदद किये जाने का भरोसा दिया।
वहीं महापौर नूतन राठौर ने छात्रा कु. सपना के घर जाकर पीड़ित परिवार से मिल ढांढस बधाया। वहीं प्रशासन द्वारा हर संम्भव आर्थिक सहायता दिलाये जाने का आश्वासन भी दिया। महापौर ने संबंधित राजस्व निरीक्षक से दूरभाष पर वार्ता कर निर्देश दिया कि वह जिला प्रशासन को तहसीलदार व उपजिलाधिकारी के माध्यम से अवगत कराया जाएं। इसके अलावा महापौर द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना उत्तर को दूरभाष पर यह निर्देश दिये कि वह पीड़ित परिवार को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अविलम्ब उपलब्ध करा दें।