फ़िरोज़ाबाद के थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला मनीपुर की झील से एक युबक की लाश को पुलिस ने बरामद किया है, मृतक के परिजन अपहरण के बाद हत्या बता रहे है, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
वीओ /मामला है थाना मनीपुर झील का, जहाँ सोमबार की शाम 18वर्षीय राजीव नामक युबक की लाश नहर से बरामद की है, बताया जाता है युबक रविबार को प्रसाद लेने के लिए गया था,जिसके बाद आज सोमबार की शाम युबक की लाश बरामद हुयी, मृतक के परिजन गांव के ही ब्यक्ति पर अपहरण के बाद ह्त्या आरोप लगा रहे है, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है और शब को पोस्टमार्टम के लिए जिला पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है
About Author
Post Views: 210