भांजे ने की थी मामी की हत्या भांजे के थे एक महिला से अवैध संबंध,मामी करती थी उसका विरोध पुलिस ने किया खुलासा,भांजा और उस औरत को किया गिरफ्तार भेजा जेल।
16 अप्रैल 2022 को देर रात गांव चिमरारी एक वृद्ध महिला शांति देवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी,हत्या महिला कि ईस लिए कर दी थी क्योंकि महिला शांति देवी का भांजा प्रभाकर पड़ोस में रहने वाली एक महिला मधु से उसके अवैध संबंध थे,और दोनों लोग कई बार एक-दूसरे से मिलते थे इसको लेकर वृद्ध महिला शांति देवी ने अपने भांजे प्रभाकर को समझाया और उसका विरोध किया,जब वृद्ध महिला शांति देवी ज्यादा ही दोनों के बीच दखलअंदाजी करने लगी तो प्रभाकर और उसकी प्रेमिका मधु ने शांति देवी की हत्या करने का षड्यंत्र रचा,मौका पाते ही 16 अप्रैल की रात को पहले बिजली के तार काटे और फिर अंधेरा होती ही महिला शांति देवी की तेजधार हथियार से हत्या कर दी,जब सुबह हुई तो महिला मृत अवस्था में मिली तब महिला के परिवार वालों ने थाना एका में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया,पुलिस ने जब इस में छानबीन की तो पुलिस को मौके पर मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने महिला शांति देवी के भांजे प्रभाकर और उसकी प्रेमिका मधु को गिरफ्तार किया उन्होंने सारी सच्चाई पुलिस को बताई पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।