कोचिंग जाती छात्रा पर सांड ने किया हमला, नाले में गिरकर मौत
थाना उत्तर क्षेत्र रहना की पुलिया के पास की घटना
सूचना पर पहुँची पुलिस शव पोस्टमार्टम को लेकर आई जिला अस्पताल
फ़िरोज़ाबाद-थाना उत्तर क्षेत्र रहना की पुलिया के पास कोचिंग के लिए जा रही एक 19 वर्षीय छात्रा को सांड ने टक्कर मार दी, जिससे नाले में गिरने से उसकी मौत हो गई, शव को सूचना पर पहुँची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम को जिला अस्पताल भिजवाया।
बताते चलें थाना उत्तर क्षेत्र नेहरू नगर निवासी 19 वर्षीय सपना पुत्री राजबहादुर घर से साइकिल लेकर कोचिंग जाने को निकली थी इसी दौरान थाना उत्तर क्षेत्र रहना की पुलिया के पास बताया गया एक सांड ने टक्कर मार दी, जिससे वह छात्रा नाले में गिर गई, इस कारण उसकी नाले में गिरने से मौत हो गई, जानकारी होते ही आनन फानन में परिजन भी मौके पर पहुँचे और उक्त छात्रा को घर ले जाकर कपड़े दूसरे पहनाए लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच गई शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भेज गया। जहां मृतका के परिजनों ने उक्त जानकारी दी।