एसएसपी संग पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने फोर्स संग किया पैदल गश्त

नालबंद चौराहा से विभिन्न मार्गो पर आगे बढ़े, जनता से हुआ सीधा संवाद

दंगा नियंत्रण को कराया गया माॅक ड्रिल, आगामी त्यौहारों को लेकर उठाया कदम

फिरोजाबाद-एसएसपी आशीष तिवारी ने नालबंद चौराहा से एसपी सिटी मुकेश चन्द्र मिश्रा, सीओ सिटी हरिमोहन सिंह, सीओ सदर हीरालाल कन्नौजिया के अलावा थाना रसूलपुर, थाना दक्षिण के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स संग पैदल गश्त की शुरूआत की, शहर की विभिन्न सड़कों पर जनता व दुकानदारों से सीधा संवाद किया और दंगा नियंत्रण को लेकर पुलिस को माॅक ड्रिल भी कराया गया। इस संबंध में एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि हमारा अभी अम्बेडकर जयंती हुई है ईद का त्यौहार आने वाला है इन त्यौहारों को देखते हुये पुलिसिंग की चाक चौबंद व्यवस्थाओं का संदेश देते हुये दंगा नियंत्रण को लेकर पूरे जनपद में माॅक ड्रिल कराया गया। इसके अलावा जो मिश्रित इलाके हैं या ऐसे इलाके हैं जहां पर संवेदनशील है वहां हमारे फोर्स को ब्रीफ किया गया। आगे लगातार सक्रियता जारी रहेगी ताकि पुलिस सतर्क स्थिति में रहे। बताया कि फूट पेट्रोलिंग भी की है इस दौरान जनता से संवाद किया गया, दुकानदारों से भी बात की गई ताकि सुरक्षा भी रहे सुरक्षा रहे व आम जनता के बीच पुलिस का विश्वास बढ़े।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh