फिरोजाबाद। श्रीमहावीर दिगम्बर अतिशय क्षेत्र जैन मंदिर हिरनगांव में सोमवार को अति प्राचीन भगवान महावीर जैन मंदिर के पुनः निर्माण को मसरलगंज गौरव आचार्य सौभाग्य सागर एवं आचार्य सुरत्न सागर मुनिश्री के मंगल आशीर्वाद एवं सुअठेष्टा माताजी एवं सुमार्ग माताजी के सानिध्य में प्रमुख शास्त्री अभिषेक के शुद्ध मंत्रोंच्चारण द्वारा नवीन वेदी का शिलान्यास पूर्ण विधिविधान से कराया गया।
माताजी ने धर्मसभा में अपने संबोधन में कहा कि यह मंदिर बहुत ही प्राचीन है। इसमें विराजमान भगवान महावीर की प्रतिमा लगभग 147 वर्ष प्राचीन प्रतिमा है। उन्होंने कहा कि अनेकों बार इस मंदिर में चमत्कार देखने को मिले हैं। कार्यक्रम के प्रारम्भ में दिल्ली से पधारे आचार्यश्री के भक्त अशोक जैन एवं मीना कुमारी, आशीष जैन, इंदु जैन, कृष्णनेंद्र जैन का मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राहुल जैन, अतुल जैन, रोकी जैन एवं सनी जैन ने तिलक लगाकर तथा पीत दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। वेदी शिलान्यास से पूर्व वेदी स्थान की पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात सर्व प्रथम स्वर्ण शिला स्थापित करने का सौभाग्य दिल्ली परिवार को मिला। तत्पश्चात अनेकों जिन भक्तों द्वारा रजत शिला, काँस्य शिला, ताम्र शिला एवं स्वर्ण रजत और ताम्र कील भी स्थापित की गई। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राहुल जैन, मंत्री अतुल जैन ने बताया कि नगर के प्रमुख उद्योगपति महावीर जैन द्वारा मंदिर निर्माण को जगह उपलब्ध कराई गई है। इसी वर्ष एक भव्य मंदिर का निर्माण संपन्न हो जाएगा। समारोह में ललितेश जैन दुर्गेश ग्लास, अरुण जैन पीली कोठी, चैधरी राजेश जैन, संभव प्रकाश जैन, मनोज जैन दद्दा, मोहित गर्ग, आदीश जैन, अनूप जैन, ऋषभ जैन, प्रमोद जैन,प्रवीण जैन, दिनेश जैन, प्रमोद जैन राकेश जैन,गौरव जैन, राकेश जैन, हिरनगांव महिला मण्डल, महावीर जैन मुन्ना बाबू, संजीव जैन, संजय जैन बरहन वाले, मुन्ना जैन, राजीव जैन आदि की मुख्य भूमिका रही।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh