UP Board Exams Changes: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला सामने आया है .दरअसल अब से यूपी बोर्ड की परीक्षा नए पैटर्न से होंगी. माध्यमिक शिक्षा परिषद, UPMSP द्वारा 10वीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित होंगी. जहां 10वीं की परीक्षाओं में अगले वर्ष से तो 12वीं की परीक्षाओं में 2025 से नया पैटर्न लागू किया जाएगा.

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने दिया प्रेजेंटेशन (Presentation)

इसे लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने अपना प्रेजेंटेशन दिया. साथ ही शिक्षा विभाग ने बताया कि अगले 5 सालों में सभी ब्लॉक में हाई स्कूल एवं इंटर कॉलेज बनाए जाने की योजना है.

ग्रेजुएशन में लागू होगा ग्रेडिंग सिस्टम (Grading System) 

शिक्षा विभाग ने ग्रेजुएशन में ग्रेडिंग सिस्टम लागू करने की भी जानकारी मिली है . जिसको लेकर दिशा-निर्देश भी जारी भी जारी किए गए है .

क्या है नई कार्ययोजना ?

बता दें की 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए नई पैटर्न की कार्ययोजनाओं को लागू किया गया है. जिसके अनुसार 10वीं, 12वीं का एक पेपर ओएमआर शीट आधारित बहुविकल्पीय प्रकार का होगा.

9वीं व 11वीं कक्षा के लिए लागू होगा इंटर्नशिप प्रोग्राम (Internship Program)

साथ ही नए पैटर्न के तहत 9वीं व 11वीं कक्षा में इंटर्नशिप प्रोग्राम लागू किए जाएंगे. जिससे छात्र रोजगार से जुड़ सकें. इसके लिए उन्हें कौशल विकास का ट्रेनिंग एवं सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.

क्या किए गए प्रमुख बदलाव ?

1.प्रमुख बदलावों में सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, स्टूडेंट ट्रैकिंग सिस्टम, डाटा मैनेजमेंट एवं रियल टाइम मॉनिटरिंग शामिल है.

2.शिक्षा विभाग की अगले 100 दिनों में सभी जीआईसी व जीजीआईसी में वाई-फाई की सुविधा देने की योजना है.

3.साथ ही हर विद्यालय की वेबसाइट और छात्रों की मेल आईडी बनाने का भी प्रस्ताव है.

4.राजकीय विद्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh