जनपद में कानून एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पैदल गस्त कर आमजन से किया संवाद । 👇👇

◼️ ♦️ एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा अधीनस्थों के साथ जनपद में किया गया पैदल गश्त ।
◼️ ♦️ पैदल गश्त कर आमजनों को कराया सुरक्षा का एहसास ।
◼️ ♦️ बाजार में आमजनों / ठेले लगाने वालों / दुकानदारों से वार्ता कर जाना उनका हालचाल ।
◼️ ♦️ जनपद की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु यातायात प्रभारी को दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश ।
◼️ ♦️ जनपदीय पुलिस आपकी सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिए है कटिबद्ध ।

आज दिनाँक 23-04-2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा आगामी त्यौहारों पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के शहर में पैदल गश्त कर आमजन से संवाद स्थापित किया गया एवं उनका हालचाल जाना गया साथ ही आमजन को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया । अगर किसी आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या है तो तत्काल पुलिस मदद हेतु डायल-112 पर कॉल करें आपकी हरसम्भव मदद की जायेगी । साथ ही महोदय द्वारा जनपद की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु यातायात प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए निम्नवत पहलुओं पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया–
1- जनपद में दोपहिया वाहनों पर 03 सवारी चलने वाले नवयुवकों की सख्ती से चैकिंग तथा चोरी की मोटरसाइकिल चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही ।
2- मोटरसाइकिल पर मोडिफाइड साइलेन्सर लगाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हो ।
3- गाड़ी के शीशे पर काली फिल्म लगाने, हूटर का प्रयोग करने, सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही ।
4- सभी ऑटो चालक के परमिट बनवाने हेतु ।
5- प्रत्येक ऑटो के बाहर परमिट की वैधता एवं रूट का विवरण दर्ज कराना ।
6- जनपद में प्रमुख चौराहों पर लगी यातायात लाइट के नियमों का पालन कराना तथा नगर निगम के सहयोग से आवश्यकतानुसार जेब्ररा क्रासिंग का निर्माण कराना ।

👉🏻 नोटः- कृपया बाइक चलाते समय हैलमेट का अवश्य प्रयोग करें साथ ही चार पहिया गाडी चलाते समय शीट बैल्ट का प्रयोग करें, यह आपकी अपनी सुरक्षा के लिए है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh