फिरोजाबाद। सुहागनगरी में करीब 50 वर्ष पुराने शिव परिवार मंदिर की मूर्तियों को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़-फोड़ कर खंडित कर दिया गया। जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओ को आघात पहुंचा था। जानकारी होने पर व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने अंबेश शर्मा के नेतृत्व में सीओ सिटी से मिल खंडित मूर्तियों के बारे में अवगत कराया।
लगभग 50 वर्ष पुराने शिव परिवार मंदिर की मूर्तियों को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ फोड़ कर खंडित कर दी थी। इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचा था। लोगों ने इसकी सूचना आगरा गेट बाजार समिति के अध्यक्ष पारसराम लालवानी व महामंत्री अर्जेश उपाध्याय को दी। अर्जेश उपाध्याय व पारसराम लालवानी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखा। इसकी सूचना व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा को दी।
अंबेश शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सीओ सिटी हरिमोहन सिंह से मिला। उन्हें खण्डित मूर्तियों के बारे में बताया। सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने व्यापार मंडल के लोगों से कहा कि शांति पूर्वक तरीके से शिव परिवार की मूर्तियों को नयी मंगाकर उनकी पुनः प्राण प्रतिष्ठा मंदिर में करा दी जाएं। व्यापार मंडल के आगरा गेट बाजार समिति के पदाधिकारियों ने महानगर अध्यक्ष के साथ मिलकर हाथ ठेला पर मूर्तियों को रखकर 11 लोगों के साथ एकत्रित होकर मूर्तियों को आगरा गेट से ढोल नगाड़े के साथ निकालकर क्षेत्र समिति मंदिर गौशाला में दर्शन के उपरांत सरकारी बस स्टैंड पर खंडित शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम विधि विधान से किया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा, रमाकांत उपाध्याय प्रांतीय गौ सेवा प्रमुख, सरकारी बस स्टॉप अधीक्षक ममता अग्रवाल, आगरा गेट बाजार समिति अध्यक्ष पारसराम लालवानी, अर्जेश उपाध्याय, मुकेश शर्मा, सुनील मिश्रा पार्षद, विजय शर्मा पार्षद, चरित्र मोहन जैन, राजेन्द्र पत्रकार, राकेश वर्मा, प्रवीण उपाध्याय, सतीश वर्मा, दीपक गुप्ता, मुकेश उपाध्याय, अनुपम आजाद, विपिन पाठक आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh