फिरोजाबाद। किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बीट द हिट एक्टिविटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्लेवे, नर्सरी, तथा यूकेजी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर ने कहा कि गर्मियों ने दस्तक दे दी है। अचानक बदले मौसम में सेहत और शरीर दोनों पर असर पड़ रहा है। अगर छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तब इन गर्मियों के मौसम को बच्चे आसानी से झेल पाएंगे। उन्होंने कहा इस मौसम में बच्चे जितना पानी या किसी भी रुप में लिक्विड लें तथा सीजनल फल जैसे की खीरा, तरबूजा, खरबूजा आदि का खूब सेवन करें। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चे रंग-बिरंगे समर समरकूल कपड़ों में बड़े ही मनमोहक लग रहे थे। पूलटब में बच्चों के द्वारा जल क्रीड़ा भी हुई तथा बच्चों ने एनर्जी ड्रिंक का भी लुत्फ उठाया। प्रशासक डा. मंयक भटनागर ने नन्हंे-मुन्ने बच्चों को शुभ आशीर्वाद दिया। इस कार्यक्रम में प्लेवे से यूकेजी के शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग रहा।