बड़ा हादसा देर रात होते होते बचा, रोडवेज बस के गेट खोलते ही ईको वाहन से टकराये
थाना रसूलपुर क्षेत्र जाटवपुरी रोड का बताया गया मामला
मौके पर थाना पुलिस भी पहुँची, घटना की ली पूरी जानकारी
फ़िरोज़ाबाद-थाना रसूलपुर क्षेत्र जाटवपुरी रोड पर एक ईको कार से रोडवेज बस के गेट खोलने पर जा टकराये, जिससे बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया, बताया गया ईको सवार करीब छह लोग भी चोटिल हुए।
बताते चलें थाना रसूलपुर क्षेत्र जाटवपुरी रोड पर एक ईको वाहन सड़क किनारे खडा था तभी वहाँ से एक रोडवेज बस गुजरी पास आते ही अंदर के गेट बस के खोले तो वह ईको वाहन से जा टकराये, जिससे ईको सवार करीब छह लोग चोटिल हो गए, एक बड़ा हादसा इस सड़क पर होने से बाल बाल बच गया, मौके पर थाना पुलिस भी पहुँच गई, रोडवेज बस के चालक से पूछताछ करने के साथ ईको सवार लोगो से भी पूरी घटना की जानकारी ली गई।
About Author
Post Views: 357