वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी के निर्देशन में वारंटी अभियुक्तों के विरूद्ध जनपदीय पुलिस की बडी कार्यवाही । अब तक कुल 373 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार कर भेजे गए जेल ।
◼️♦️ वारण्टी गिरफ्तार अभियान में थाना जसराना द्वारा प्रथम स्थान, थाना मटसेना द्वारा द्वितीय व थाना फरिहा द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी द्वारा वारंटियों (एनबीडब्लू) के विरूद्ध दिनांक 25-03-22 से चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा आज दिनांक 23-04-2022 तक कुल 373 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की गयी है । जिसमें थाना जसराना द्वारा 39 वारंटी, थाना उत्तर द्वारा 24, थाना दक्षिण द्वारा 24, थाना नारखी द्वारा 31, थाना लाइनपार द्वारा 21, थाना टूण्डला द्वारा 24, थाना शिकोहाबाद द्वारा 31, थाना पचोखरा द्वारा 19, थाना रसूलपुर द्वारा 13, थाना नगला खंगर द्वारा 10, थाना सिरसागंज द्वारा 22, थाना रामगढ द्वारा 25, थाना फरिहा द्वारा 18, थाना मटसेना द्वारा 26, थाना नगला सिंघी द्वारा 06, थाना नसीरपुर द्वारा 05, थाना एका द्वारा 16, थाना मक्खनपुर द्वारा 06, थाना खैरगढ द्वारा 06 व थाना बसईमौ0पुर द्वारा 01 वारंटी । इस प्रकार कुल 369 वारंटियों को जनपदीय पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है । जिसमें थाना जसराना द्वारा शत प्रतिशत कुल 39 वारण्टियों को गिरफ्तार कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, इसी क्रम में थाना मटसेना द्वारा द्वितीय स्थान व थाना फरिहा द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया है वहीं जनपद के क्रमशः थाना उत्तर, दक्षिण व नारखी वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान में निचले 03 पायदान पर हैं । यह अभियान जनपद में लगातार जारी है ।