फिरोजाबाद। एसपी सिटी कार्यालय पर हुई प्रेस वार्ता में एसएसपी आशीष तिवारी ने गठित पुलिस टीमों संग थाना रसूलपुर पुलिस द्वारा दो शातिर लुटेरों को गिरफतार करने मामले का खुलासा किया।
बताया कि 18 अप्रैल 2022 को लूटकांड घटना में उक्त दोनों अपराधियों को हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल 2022 को वादी प्रहलाद गोयल पुत्र स्व. गंगाशरण गोयल निवासी जिन्दल पार्क हनुमान रोड दुर्गा नगर थाना रसूलपुर द्वारा दी गई तहरीर में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक लाख दस हजार रूपये व दो मोबाइल लूट लिये गये थे। उक्त के क्रम में पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र द्वारा लूट करने वाले व्यक्तियों की गिरफतारी को चलाये जा रहे अभियान के तहत एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में अलग अलग गठित टीमों संग थाना रसूलपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर फतेहाबाद जाने वाले पुल के ढलान के पास से अभियुक्तगण मनीष राठौर पुत्र इंद्रेश निवासी सुदामा नगर थाना उत्तर, निर्मल उर्फ लटूरी पुत्र राकेश यादव निवासी टापा कला डाक्टर लहरी के सामने वाली गली थाना उत्तर को गिरफतार कर लिया। एक अभियुक्त भोला यादव पुत्र नामालूम निवासी ग्राम गुदाऊं थाना लाइनपार फरार हो गया। अभियुक्त के कब्जे से भिन्न भिन्न कम्पनियों के लूटे मोबाइल, लूटी गई धनराशि, दो तमंचा व चार कारतूस जिंदा व दो खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुये। वार्ता के दौरान एसपी सिटी मुकेश चन्द्र मिश्रा, सीओ सिटी हरिमोहन सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh