फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा 15 वेें वित्त आयोग के अंतर्गत कार्यशाला विभाग द्वारा दो टैªक्टर ट्राॅली, दो शौचालय एवं मूत्रालय धुलाई हेतु टैम्पू माउंटिड प्रेशर पम्प, एक चैन मशीन, दो बेको लोडर लोंग आर्म, 10 टैªक्टर एच.पी. 40-45 विद ट्राॅली, दो लोडर फ्रन्ट सिंगल बकेट, एक गरूण वाहन जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय किये गये हैं।
शुक्रवार को महापौर नूतन राठौर ने जलकल कम्पाउंड से निगम पार्षदों के संग वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिससे शहर की सफाई व्यवस्था में अभूतपूर्व परिवर्तन दिखाई देखा। इस दौरान पार्षद श्याम सिंह यादव, हरीओम वर्मा, गंेदालाल राठौर, योगेष शंखवार, सत्येन्द्र कुमार, रोकी, अजय कुमार गुप्ता, हेतराम शंखवार, अशोक राठौर के अलावा निगम अधिकारी मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 237