फिरोजाबाद। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव एवं विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सिविल लाइन दबरई स्थित कम्पोजिट विद्यालय दबरई में पोस्टर प्रतियोगिता, विकास भवन परिसर में मिशन शक्ति फेज 4.0, गंगा यमुना शुद्धिकरण एवं राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने मिशन शक्ति फेज 4.0 एवं जनआधार कल्याण समिति के बहुउद्देश्यीय हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। साथ ही सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इस दौरान जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, डीएफओ वीरेन्द्र कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रज्ञा शंकर तिवारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजलि अग्रवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्य, जिला क्षयरोग अधिकारी आर.एस. अत्येंद्र ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर एनआरएल एम राजेश कुमार कुरील, महिला बाल संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ, डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर मोहिनी शर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेन्द्र कुमार सिंह, वन दरोगा प्रताप सिंह परमार, डिप्टी एसीएमओ अशोक कुमार, जिला पीपीएम समन्वयक मनीष कुमार यादव, असलाह बाबू शैलेन्द्र कुमार, नाजिर विकास भवन कासिम, सहित जनआधार कल्याण समिति सदस्य प्रवीन कुमार शर्मा, विजय वर्मा, सौरभ अग्रवाल, निक्की सिंह, खुशबू गुप्ता व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh