फिरोजाबाद। किड्स कार्नर हैप्पी सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में विश्व वसुंधरा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को धरती की स्वच्छता व सुंदरता के विषय में जागरूक करना था।
किड्स काॅर्नर हैप्पी सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल की प्रधानाचार्य रूपाली भटनागर ने बच्चों को बंसुधरा दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। साथ ही पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाई। विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर कठपुतली नाटक के माध्यम से व कविताओं के माध्यम से पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रशासक डा. मंयक भटनागर, सीईओ विख्यात भटनागर, दीपाली भटनागर के अलावा मेघा गुप्ता, चंचल शर्मा, प्रिया यादव, नेहा भारद्वाज, विशाल सक्सैना, मनीष जैन आदि सहयोग रहा।
About Author
Post Views: 186