आज शुक्रवार परेड़ के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा विभिन्न थानों व शाखाओं में अच्छा कार्य करने वाले देहात सर्किल से 33 व नगर सर्किल से 18 कुल 51 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित ।

आज दिनांक 22-04-22 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी द्वारा शुक्रवार परेड की सलामी ग्रहण कर परेड़ में उपस्थित थाना प्रभारी, शाक्षा प्रभारी, चौकी / हल्का प्रभारी, बीट आरक्षीगण एवं जनपद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों का टर्न आउट चैक करते हुए ड्रिल की कार्यवाही का निरीक्षण किया गया । महोदय द्वारा परेड में उपस्थित चौकी / हल्का प्रभारी व बीट आरक्षियों को अपनी-अपनी बीट में घटित होंने वाली छोटी से छोटी घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए बीट लिखवाने, अनुशासन में रहने साथ ही अपनी बीट की अच्छी जानकारी व आमजन के साथ अच्छा व्यवहार रखने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में अच्छा कार्य करने वाले 51 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें थाने पर नियुक्ति के दौरान थाना क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु पूर्ण निष्ठा एवं लग्न के साथ कार्य करते हुए अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन किया गया साथ ही त्यौहार एवं जुलूस आदि पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों को सफल बनाने के लिए उच्च कोटि का योगदान दिया गया ।

थाना टूण्डलाः-
1-उ0नि0 श्री राजेश चौधरी, 2-उ0नि0 विपिन कुमार, 3-मु0आ0 जयनारायण सिंह, 4-मु0आ0 478 मानिक चन्द्र ।
थाना पचोखराः-
1-मु0आ0 राजेन्द्र पाल
थाना नारखीः-
1-उ0नि0 अजीत कुमार, 2-आरक्षी योगेन्द्र कुमार ।
थाना नगला सिंघीः-
1-थानाध्यक्ष श्री नितिन कुमार, 2-आ0 हरविलास ।
थाना उत्तर-
1-उ0नि0 विकल सिंह ढाका, 2-आ0 नेत्रपाल ।
थाना रामगढः-
1-थानाध्यक्ष श्री हरवेन्द्र मिश्रा, 2-उ0नि0 श्री रामप्रवेश, 3-आ0 अमित कुमार ।
थाना रसूलपुरः-
1-उ0नि0 श्री अर्जुन सिंह, 2-आ0 राहुल चौधरी ।

थाना शिकोहाबाद—
1-उ0नि0 अंकित मलिक, 2-आरक्षी 34 हरीशचन्द्र, 3- आरक्षी 447 नरेन्द्र कुमार, 4-आ0 1249 शिवशंकर सिंह ।
थाना मटसेनाः-
1-आ0 466 यशवीर ।
थाना खैरगढः-
1-मु0आ0 श्रीराम, 2-आरक्षी ब्रजभान सिंह ।
थाना मक्खनपुरः-
1-थानाध्यक्ष श्री महेश कुमार, 2-मु0आ0 2 सहदेव सिंह, 3-आरक्षी 1155 आशुतोष कुमार ।
थाना नगला खंगरः-
1-म0आ0 1373 नीता, 2-आरक्षी 955 राहुल चौधरी ।
थाना नसीरपुरः-
1-आरक्षी 155 रामनिवास, 2-आरक्षी 1101 विजय कुमार ।
थाना सिरसागंजः-
1-मु0अ0 342 सर्वेश कुमार, 2-मु0अ0 514 शिवप्रकाश, 3-आरक्षी 1321 परमानन्द ।
थाना फरिहाः-
1-मु0आ0 231 रामवीर सिंह, 2-म0आरक्षी राजकुमारी, 3-आरक्षी 981 जगदीश सिंह ।
थाना एकाः-
1-आरक्षी 840 प्रेम सिंह, 2-म0आरक्षी साधना ।
थाना जसरानाः-
1-आरक्षी 33 नवल किशोर, 2-म0आरक्षी शबनम खान ।
थाना बसईमौ0पुरः-
1-आरक्षी 1183 अंकित कुमार, 2-आरक्षी 1115 पुष्पेन्द्र कुमार, 3-म0आ0 कामना ।
वी0आई0पी0 सेलः-
1-आरश्री 446 अनिल कुमार ।
मॉनीटरिंग सेलः-
1-उ0नि0 श्री अबधेश कुमार ।
रिट सेलः-
1-आरक्षी 1217 वीरपाल सिंह ।
विशेष जाँच प्रकोष्ठः-
1-म0आरक्षी 497 रमा ।
जनसूचना सेलः-
1-मु0आ0 जनार्दन सिंह ।
शिकायत प्रकोष्ठः-
1-म0आ0 263 रीतू, 2-मा0आ0 124 उपासना ।
डी0सी0आर0बी0 शाखाः-
1-आरक्षी 974 सुधीर कुमार ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh