किसान भागिदारी प्राथमिकता हमारी अभियान हेतु विशेष बैठक का आयोजन
आज दिनांक 20.04.2022 को CDO कार्यालय मे किसान भागिदारी प्राथमिकता हमारी अभियान जो कि 24.04.2022 से 01.05.2022 तक सभी ग्रामीण
बैंक शाखाओ मैं लगाया जाएगा हेतु एक विशेष बैठक CDO महोदय कि अध्यक्षता मे आहुत की गयी.
24 अप्रैल से 1 मई तक चलेगा ‘‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’’ अभियान
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थियों को केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) से संतृत करने के लिए ‘‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’’ अभियान 24 अप्रैल से 1 मई 2022 तक चलाया जायेगा। इसकी जानकारी Shri ……. (जिला अग्रणी प्रबंधक SBI प्रदोष पुण्डीर ) एंव विशाल आनन्द (जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड) ने दी। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को देश के सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सभी ऐसे किसान जिन्होंने अभी तक केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) नही बनवाया है। वो अपने जमीन के दस्तावेज केवाईसी के साथ किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
बतादे कि इस अभियान के द्वारा भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग देश में सभी किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के किसान क्रेडिट कार्ड से संतृत करने का लक्ष्य रखा गया हैं। इसके साथ ही पशुपालक एवं मत्स्य पालक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृत किया जायेगा। सभी किसानों को प्रधानमंत्री जन धन योजना के अतंर्गत सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे -प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना में नामांकन कराना भी सुनिश्चित किया जाना है।
CDO महोदय ने सभी सम्बन्धित विभागो को इस विशेष अभियान को सफ़ल बनाने के निर्देश दिए.
इस बैठक मे उप निदेशक कृषि तथा अन्य सम्बन्धित विभागो से आये हुए अधिकारियो ने भाग लिया.