14 मई को दीवानी न्यायालय में आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत, अपर जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को किया रवाना।

दीवानी न्यायालय प्रांगण में 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए अपर जिला जज आजाद सिंह ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर शुक्रवार को न्यायालय परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर अपर जिला जज ने कहा कि यह प्रचार वाहन लोक अदालत की सफलता में कारगर साबित होगा। उन्होंने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भेजे गए प्रचार वाहन में गरीबों को सुलभ व सस्ता न्याय दिलाने की पाठ्य सामग्री के साथ-साथ राष्ट्रीय लोक अदालत मे निस्तारित होने वाले वादों के संबंध में जानकारी दी जा रही है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नोडल अधिकारी व अपर जिला जज आजाद सिंह ने बताया कि 14 मई को वृहद राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय प्रांगण में किया जाएगा । इस लोक अदालत में वैवाहिक, भरण-भोषण, लघु फौजदारी वाद, व्यवहार वाद, 138 निगेशियेबुल चेक डिस्आनर संबंधित मामले, बैकों के ऋण रिकवरी संबंधित व टेलीफोन, बिजली व मोटर दुर्घटना तथा फोरम व चकबंदी तथा राजस्व संबंधित वादों का सुलह समझौते से विभिन्न अदालतों द्वारा त्वरित निस्तारण किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी अपर जिला जज ने लोगों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा मामले लगवा कर लोक अदालत का लाभ उठाएं।
इस अवसर पर उन्होंने वार्षिक कैलेंडर का भी जारी किया, जिसमें वर्ष भर लगने वालीं राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथियां अंकित की गई हैं। यह कैलेंडर जनपद की सभी कार्यालयों में वितरित कराए जाएंगे।

अपर जिला जज व नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह समझौते से विभिन्न वाद निपटाऐं जाऐगें। उन्होंने बताया कि प्रचार वाहन जनपद के सभी 9 विकास खण्डों के लिए रवाना होगा। यह प्रचार वाहन 22 से 23 अप्रैल तक जनपद के सभी 9 विकास खण्डों के बनाए गए रूट चार्ट वायज भ्रमण कर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरूक करेंगें। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन तथा आम जनमानस को इसकी जानकारी हेतु विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रचार वाहन द्वारा लोगों को विधिक जानकारी कराई जाएगी। यह वाहन 22 अप्रैल को विकास खण्ड शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, टूण्डला, नारखी एवं 23 अप्रैल को विकास खण्ड खैरगढ, एका, जसराना, अरांव, सिरसागंज में भ्रमण करेंगें। इसके लिए अलग-अलग विकास खण्डों में अलग-अलग अधिवक्ता प्रभारी के रूप में नामित किए है, इसके अतिरिक्त सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है कि वह अपनी देखरेख में अपने विकास खण्ड क्षेत्र में राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाऐं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh