फिरोजाबाद। नगर निगम परिसर से नगर शिक्षाधिकारी कार्यालय को हटाए जाने के विरोध में शिक्षक दूसरे दिन भी धरना देने पहुंचे। जहां तमाम शिक्षकों ने धरने में प्रतिभाग करते हुए विरोध दर्ज कराया। वहीं अधिकारियों के मध्य हुई वार्ता के बाद धरने को स्थगित कर दिया गया।
नगर निगम में बने 50 साल पुराने नगर शिक्षाधिकारी कार्यालय को नगर निगम ने खाली करवा दिया था। जिसके बाद मामला तूल पकड़ता देखा गया। बुधवार को समस्त शिक्षक संगठनों ने मिलकर उक्त घटना के विरोध में नगर निगम में धरना दिया। साथ ही जब तक नगर शिक्षा अधिकारी, कार्यालय पूर्ववत, सुव्यवस्थित ढंग से पुनः स्थापित नहीं किया जाता। तब तक सांकेतिक धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। उक्त के क्रम में शिक्षको ने दूसरे दिन गुरूवार को निगम परिसर में धरना-प्रदर्शन प्रारम्भ हुआ। जिसके बाद अपर आयुक्त द्वारा प्रतिनिधि मंडल को समस्या के समाधान को बुलाया गया। नगर शिक्षा अधिकारी के साथ प्रतिनिधि मंडल में कल्पना राजौरिया, मूवी शर्मा, आनन्द क्षेत्रीय, कमल यादव, धीरेन्दª यादव, मुनीशकुमार शर्मा, दिनेश राजा, यतेन्दª यादव, नरेन्दª गौतम, मयंक भटनागर, आदेश कुमार यादव, सौरभ लहरी आदि से काफी देर अपर आयुक्त से वार्ता हुई। वार्ता में शिक्षक संगठनों की मॉग को स्वीकार करते हुए अपर आयुक्त ने कहा कि प्रकाश विभाग के कमरे में व्यवस्था करा दी गई है। इस प्रकार दो कमरांे में कार्यालय सुचारू रूप से संचालित होता रहेगा। आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। धरना में मनोज शर्मा, अर्शी अंजुम, मंजू सिंह, शिवेन्दª प्रताप सिंह, मयंक रावत, ललित कुमार शर्मा, अमर सिंह, जियाउद्वीन, महेश शर्मा, राघवेन्दª यादव, मोहम्मद अजीज, विक्रम सिंह, सर्वेशवर दयालु, दिनेश कुमार, विनीत यादव, अनूप कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।