फिरोजाबाद। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगर निगम द्वारा संचारी रोगों की रोकथाम हेतु शहर में विशेष सफाई अभियान के साथ मैलाथियान, ब्लीचिंगपाउडर व एंटीलार्वा, पाइरीथ्रम आदि का छिड़काव किया जा रहा है।
गुरूवार को महापौर नूतन राठौर ने निगम अधिकारियों के संग नया रसूलपुर, करतारनगर, हुण्डावाला बाग, पेमेश्वरगेट, मौहल्ला गंज, नालबंद चैराहा आदि का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान महापौर ने क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षक दिनेश पाल सिंह से क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई के साथ मैलाथियान, ब्लीचिंगपाउडर व एंटीलार्वा, पाइरीथ्रम आदि का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। निक्षण के दौरान जौनल सैनेटरी आॅफीसर दलवीर सिंह, सहायक अभियंता जल शिवराज वर्मा, अवरअभियंता मयंक यादव व स्वच्छता निरीक्षक दिनेशपाल सिंह, पार्षद अजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 583