आगामी त्यौहारों को लेकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का पालन कराने के संबंध में धर्म गुरुओं के साथ प्रशासन, पुलिस के उच्चाधिकारीगण द्वारा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही आपस में भाई-चारे की भावना बनाकर त्यौहारों मनाने का संदेश दिया। एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। क्रियाशील अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है। गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही धारा 82/83 सीआरपीसी व सम्पत्तियाँ कुर्क की जा रही है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। विवेचना का अभियान चलाकर गुणवत्ता पूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण कराया जा रहा है। जनपद में टेªफिक की व्यवस्था के सुधार हेतु प्लान बनाकर कार्यवाही की जा रही है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh