लखनऊ के गोसाईगंज थाना अंतर्गत गोसाईगंज सीएससी अधीक्षक डॉक्टर सत्येंद्र कुमार पर एक डॉक्टर ने थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है. इस मामले में गोसाईगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

लखनऊ: राजधानी के गोसाईगंज थाना अंतर्गत गोसाईगंज सीएससी अधीक्षक डॉक्टर सत्येंद्र कुमार और डॉ. सुनील कुमार के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि अमृत महोत्सव के अवसर पर कुछ कमियां मिलने पर डॉ. सुनील कुमार को थप्पड़ मार दिया. इस मामले डॉक्टर सुनील कुमार ने गोसाईगंज थाने में सीएससी अधीक्षक के खिलाफ तहरीर दी है. साथ ही विभागीय कार्रवाई की भी मांग की है.

डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि गोसाईगंज सीएससी पर गुरुवार को अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया था. इसे लेकर हमने पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद कर रखी थी. सीएससी अधीक्षक सत्येंद्र कुमार को उसमें कुछ कमियां नजर आईं. इसके बाद पहले तो उन्होंने सबके सामने उन्हें बेइज्जत किया और फिर गालियां देने के साथ ही उनको सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया.

डॉ. सुनील कुमार ने आगे बताया कि इस मामले में उन्होंने लिखित शिकायत थाना गोसाईगंज में की है. इंस्पेक्टर गोसाईगंज ने बताया कि थप्पड़ मारने के मामले में पीड़ित की तहरीर प्राप्त हुई है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh