आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन जनपद फ़िरोजाबाद के उसायनी में विधायक सदर फिरोजाबाद द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस स्वास्थ्य मेला में उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं में एक छत के नीचे ही अनेक शिविर जैसे सुरक्षित मातृत्व,आयुर्वेदिक चिकित्सा, भोजन का अधिकार, नसवन्दी, तम्बाकू नियंत्रण, छय रोग नियंत्रण, कोविड वेक्सीनेसन, बाल स्वास्थ्य, संचारी रोग नियंत्रण, गर्भ निरोधक, राष्ट्रीय पोषण, आयुष्मान भारत, आदि आदि के शिविर लगा कर पात्र लोगो को लाभान्वित किया गया।
इस सुअवसर पर दिव्यांगों को 12 ट्राई साइकिल, 4 लेपटॉप, गोल्डनकॉर्ड, 10 युवा खेल प्रोत्साहन किट, आशा बहिनों को स्वास्थ्य योजनाओ से प्रिंटेड छातों का वितरण किया गया।
इस मेले में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सदर श्री मनीष असीजा जी, महानगर अध्यक्ष श्री राकेश शंखवार, cmo दिनेश प्रेमी, डॉ हंसराज, प्रधान उसायनी ताराचंद महामंत्री भाजपा सुरेंद्र राठौर जिला उपद्यछ दीपक राजोरिया आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh