जिलाधिकारी ने सभी धर्मगुरूओं के साथ बैठक कर ईद व अक्षय तृतीया त्यौहारों को आपसी भाईचारे, सौहाद्र व शांति के साथ मनाऐं जाने की, कि अपील।
धार्मिक आयोजनों में लाउण्ड स्पीकर की आवाज निर्धारित ध्वनि तीव्रता के अंतर्गत ही रखी जाऐ, जिला प्रशासन की अनुमति के बिना कोई शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस नही निकालें जाएगें।
धार्मिक उन्माद फैलानें व सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के विरूद्ध होगी कठोर कार्यवाही, जिलें में सोशल मीडिया सेल व जांच एजेंसियां बनाऐं रखे है पैनी नजर।
जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार में सभी धर्मांें के धर्म गुरुओं के साथ त्यौहारों के दृष्टिगत एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी को कहा रमजान, अलविदा जुमा व ईद एवं अक्षय तृतीया को लेकर शासन-प्रशासन सजग हैं, इसमें सभी से उन्होने सौहाद्रपूर्ण और समन्वय बनाए रखने की अपील की। जिलाधिकारी ने फील्ड के अफसरों को साफ शब्दों में कहा है कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा। धार्मिक उन्माद फैलाने और अफवाह फैलाने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही हो वह चाहे जिस पक्ष का हो। जिला प्रशासन की अनुमति के बिना कोई शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस नही निकालें जाएगें। अनुमति भी केवल उन्हें ही दी जाएगी जो परंपरागत होंगे, किसी नई परंपरा की शुरूआत नही हो। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देंशित करा कि सभी त्यौहार शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न हो। इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ कड़ाई से पेश आएं। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाए। ऐसे लोगों के लिए सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम निर्धारित स्थान पर ही हों, यह सुनिश्चित करें कि सार्वजनिक स्थानों, सड़क मार्ग पर यातायात बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन नही हो। उन्होने कहा कि धार्मिक आयोजनों में लाउण्ड स्पीकर की आवाज निर्धारित ध्वनि तीव्रता के अंतर्गत ही रखी जाऐं और धार्मिक कार्यक्रम परिसर से बाहर नही जानी चाहिए। उन्होने कहा कि रमजान का महीना चल रहा है, ईद का त्यौहार और अक्षय तृतीया एक ही दिन होना सम्भावित है। ऐसे में वर्तमान परिवेश को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारियों को अतिरिक्त संवेदनशील रहना होगा।
जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व शहर एवं यातायात प्रभारी तथा समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया है कि शहर व बाजारों में रमजान, अलविदा जुमा व ईद एवं अक्षय तृतीया त्यौहारों के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनी रहें। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित धर्मगुरूओं को पिछले दिनों नगर में शांति, अमन व सौहाद्रपूर्ण वातावरण मंे मनाए गए सभी पर्वाे को लेकर उन्होने बधाई दी, और कहा कि आगामी त्यौाहारों में कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की आम जन में अफवाह व सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक एवं धार्मिक उन्माद बिगाडने वाली पोस्ट को न फैलाए। जिलें में हर आपत्तिजनक सोशल मीडिया की पोस्ट व धार्मिक उन्माद बिगाडने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रहीं है, इसके लिए पुलिस लाइन में गठित सोशल मीडिया सैल 24 घण्टें काम कर रहीं है। इसके अतिरिक्त एलआईयू व विभिन्न जांच एजंेसियां धार्मिक उन्माद बिगाडने वालों पर पैनी नजर रखीं हुई है। उन्होने सभी जनपदवासियों से अपील की है कि सभी त्यौहारों को शांतिपूर्वक और बडे़ ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में फिरोजाबाद के लोग मनाते आए है और मैं आशा करता हुं कि सभी लोग आगे भी इसी प्रेम और भाईचारें से त्यौहारों को मनाऐगंे।
बैठक के दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों व धर्मगुरूओं से कहा कि समाज का ताना-बाना बिगाड़ने वालों लोगों की पहचान कर पुलिस को बताए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में उपस्थित धर्मगुरुओं ने भी भरोसा दिया कि फिरोजाबाद जिले ने हमेशा ही भाईचारे की मिसाल पेश की है और भविष्य में भी अमन, चैन, समन्वय और सौहाद्रपूर्ण से ही रहेंगे। बैठक के दौरान मौलाना आलम मुस्तफा याकुबी ने बताया कि सुबह सेहरी के वक्त और शाम को इफ्तार के वक्त लाइट चली जाती है। उन्होंने बताया कि रोजदारों को बिजली और पानी नहीं मिल पा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने विद्युत अभियंता को निर्देशित किया कि शेहरी व इफ्तार के समय बिजली नही जाए और नगर आयुक्त को भी निर्देशित किया कि सुबह और शाम में पानी की उपलब्धता बनी रहंे। धर्मगुरूओं ने मोहल्लों और मंदिरों व मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई बनाए रखने की मांग की। जिलाधिकारी ने एक्सईएन विद्युत एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिजली और पानी की समस्या त्यौहारों के दृष्टिगत सुचारू बनी रहें। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश नारायण, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सभी धर्माें के धर्म गुरू व सभ्रांत नागरिक उपस्थित रहें।