फिरोजाबाद/टूंडला। ममेरी बहन की ससुराल गया भाई हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। बाद में उसकी मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया तथा मृतक के शव को नहीं उठने दिया। पुलिस के आश्वासन के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।
थाना पचोखरा के गांव नगला दल निवासी वीरपाल 32 पुत्र स्वर्गीय होतीलाल बघेल किसान था। बुधवार सुबह 10 बजे करीब वह अपनी ममेरी बहन प्रेमलता पत्नी राहुल उर्फ राजमल बघेल की ससुराल छिकाऊ गया था। वह बहन की मकान की छत पर खड़ा था तभी छत के ऊपर से जा रहे 11हजार की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। तेज धमाके के साथ उसके शरीर में आग लग गई। उसे उपचार के लिए ले जाने का प्रयास किया जाता उससे पूर्व ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर थाना पुलिस सीओ अभिषेक श्रीवास्तव व तहसीलदार डा संतराज सिंह भी पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया, तो ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया तथा शव को नहीं उठने दिया। आर्थिक सहायता के आश्वासन के बाद ही शव को उठने दिया।