फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार में सभी धर्मांें के धर्म गुरुओं के साथ त्यौहारों के दृष्टिगत एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि रमजान, अलविदा जुमा, ईद एवं अक्षय तृतीया को लेकर शासन-प्रशासन सजग हैं। उन्होने सभी लोगों से सौहाद्रपूर्ण और समन्वय बनाए रखने की अपील की।
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा। धार्मिक उन्माद फैलाने और अफवाह फैलाने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही होगी, चाहे वह जिस पक्ष का हो। प्रशासन की अनुमति के बिना कोई शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस नही निकालें जाएगें। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देंशित करते हुए कहा कि सभी त्यौहार शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न हो। इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम निर्धारित स्थान पर ही किये जाये। धार्मिक आयोजनों में लाउण्ड स्पीकर की आवाज निर्धारित ध्वनि तीव्रता के अंतर्गत ही रखी जाऐं। और परिसर से बाहर नही जानी चाहिए। उन्होने कहा कि रमजान का महीना चल रहा है, ईद का त्यौहार और अक्षय तृतीया एक ही दिन होना सम्भावित है। ऐसे में वर्तमान परिवेश को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारियों को अतिरिक्त संवेदनशील रहना होगा। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश नारायण, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सभी धर्माें के धर्म गुरू व सभ्रांत नागरिक उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh