फिरोजाबाद। सोमवार दोपहर टूंडला-एटा रोड पर ऑटो और कार में हुई आमने-सामने की टक्कर में ऑटो सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं वृद्धा सहित आठ लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना दोपहर साढ़े बारह बजे करीब की है। आधा दर्जन से अधिक सवारियां भरकर एक ऑटो नगला बीच जा रहा था। ऑटो जैसे ही नगला मुरली के निकट पुलिया पर पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर से ऑटो ध्वस्त होते हुए खाई में जा गिरा। इस बीच गस्त कर रही पचोखरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में मनीष कुमार 38 पुत्र ओमप्रकाश निवासी खैरा लंगर, नारखी, लटूरी 30 पुत्र मिठ्ठनलाल निवासी नगला दल, सौरभ कुमार, मुन्नालाल निवासी बाघई, नारखी, 25 वर्षीय श्याम सिंह 20 निवासी गांव नगला दल, विवेक निवासी टूंडला व 60 वर्षीय एक वृद्धा सहित आठ लोग घायल हो गए। मनीष की आगरा में मौत हो गई।