फिरोजाबाद। वरिष्ठ क्रिकेटरों की एक बैठक चयन सभापति रामनाथ सुमन एवं चुनाव अधिकारी प्रमोद गुप्ता एन.आई.एस की अध्यक्षता में फिरोजाबाद क्लब में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से जिला फिरोजाबाद बैटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन का गठन किया गया।
जिसमें एसोसिएशन का अध्यक्ष दिनेश चंद्र गुप्ता डीसी, महासचिव अनिल लहरी को बनाया गया। वहीं उपाध्यक्ष अभिषेक मित्तल चंचल, आशिफ नसीर, अतुल जैन, जीके शर्मा, डा. मयंक भटनागर, टूर्नामेंट सचिव सुधीर सिंह, उप सचिव कामरान खान, संजय बंसल टिल्लू, शरिक अली, मधुर दत्त बंसल, संयोजक नीरज अग्रवाल, सह संयोजक योगेश मीत्तल, कोषाध्यक्ष सुनील बंसल व आॅडीटर पवन अग्रवाल सीए को बनाया गया है। इस दौरान शैलेन्द्र पालीवाल, प्रमोद सैनी, सतीश जैन, महेन्द्र तैंलग, वकार अहमद, सतीश गुप्ता, मनोज गुप्ता, रवी शर्मा, जितेन्द्र ंिसंह यादव, बबलू राठौर आदि मौजूद रहे।