फिरोजाबाद। मंदिर., मस्जिद और लाउडस्पीकर इन तीनों का तालमेल पुराना है। अब सुहागनगरी में लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग तेज हो गई है। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर जिले भर की मस्जिदों पर बज रहे लाउडस्पीकरों को हटवाए जाने की मांग की है।
हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष संजय प्रताप सिंह एडवोकेट ने डीएम सूर्यपाल गंगवार की अनुपस्थिति में एसडीएम सौरभ कुमार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें जिले भर की मस्जिदों पर बजने वाले लाउडस्पीकरों को हटवाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद भी मस्जिदों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाए जा रहे हैं। इन पर तत्काल रोक लगाई जाए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि तेज आवाज में मस्जिदों से कई बार अजान पढ़ने की आवाज आती है, जिससे ध्वनि प्रदूषण तो होता ही है। साथ ही पढ़ने वाले बच्चों को भी परेशानी होती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में इन लाउडस्पीकरों को बंद नहीं कराया गया तो मजबूरन हिंदू जागरण मंच व हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी खुली सड़क पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे। ज्ञापन देने वालों में हृदेश धाकरे, सुनील चैहान, विशाल सारस्वत, अजय कुमार, मोहन अग्रवाल, रोहन, जगमोहन, ललित, अरुण यादव, मिथुन बघेल आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh