फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र करबला में षुक्रवार को पत्नी से विवाद के बाद एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही इसी थाना क्षेत्र के हिमायूपुर में एक युवती ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस मृतकों के षवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल लायी है।
थाना दक्षिण क्षेत्र के मौहल्ला करबला निवासी नरेष चन्द्र का पुत्र अभिषेक (25) ने षुक्रवार को घर पर ही फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गयी। जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वह सन्न रह गये। चीख पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के षव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी है। मृतक के परिजनों के अनुसार अभिषेक का गुरूवार की रात्रि में अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने यह कदम उठाया है।
वही इसी थाना क्षेत्र के हिमायूपुर निवासी दिनेष की पुत्री खुषबू (18) ने किन्ही कारणों के चलते फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतका के षव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। पुलिस आत्महत्या का कारण जानने में जुटी हुई है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh