फिरोजाबद। सुहागनगरी के लोगो को संचारी रोग एवं अन्य वैक्टरिया जनित रोगों के बचाव के लिये नगर निगम के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को शहर के वार्डाे में चलाये जा रहे अभियान का महापौर द्वारा निरीक्षण कर नालों से निकलने वाली सिल्ट को तत्काल उठाये जाने के निर्देश अधिकारियो को दिये।
नगर निगम के द्वारा शहर को साफ व स्वच्छ बनाये जाने एवं बरसात से पूर्व नालो की सफाई एवं सचारी रोगों के रोकथाम के लिये अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को नगर निगम अधिकारियों के द्वारा रामनगर हाॅस्पिटल वाली गली, मेहताब नगर, बाबूजी कबाडे वाली गली, रामरूप चक्की वाली गली, आर्य माॅडल स्कूल वाली गली, श्याम नगर मुकेश त्यागी वाली गली आदि क्षेत्रांे में सफाई अभियान मैलाथियान, ब्लीचिंग पाउडर व एंटी लार्वा, पाइरीथ्रम आदि का छिडकाव कराया गया। महापौर नूतन राठौर के द्वारा क्षेत्र में पहंुच कर चलाये जा रहे संचारी रोग रोकथाम एवं सफाई अभियान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर के द्वारा स्वच्छता निरीक्षकों को नलियों की तलीझाण सफाई कराने एवं तत्काल सिल्ट उठाये जाने के निर्देश दिये। साथ ही वार्डाे में नियमित रूप से एंटी लार्वा, फाॅगिंग, सफाई व्यवस्था जलभराव वाले स्थानों पर पाइरीथ्रम का छिडकाव कराने के निर्देश दिये। इस दौरान सहायक अभियंता जल शिवराज वर्मा, अवर अभियंता विभोर कुमार, स्वच्छता निरीक्षक दिनेश पाल सिंह, पार्षद संजय राठौर, विद्याराम शंखवार मौजूद रहे।