असामाजिक तत्वों ने बाबा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किया खंडित,गांव
में फैला तनाव थाना नसीरपुर के गांव केसरी की घटना, प्रशासन ने मंगाई दूसरी मूर्ति।
14 अप्रैल 2022 को बीते दिन बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन बड़े धूमधाम से पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा था,इसी के चलते फिरोजाबाद थाना नसीरपुर के गांव केसरी में भी ग्रामीणों ने बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर रंग रोगन कर सजावट कर उनका जन्मदिन केक काटकर मनाया,लेकिन गांव के ही दो पक्षों में पहले – पहले केक काटने को लेकर विवाद हो गया,विवाद तो ग्रामीणों शांत करा दिया और सब अपने अपने घर केक काट कर चले गए,लेकिन देर रात किसी असामाजिक तत्व के लोगों ने वही लगी बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया जब सुबह हुई तो गांव वालों ने देखा कि किसी ने बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया है,तो गांव में तनाव का माहौल बन गया इसकी खबर जब पुलिस को लगी तो co सिरसागंज व अन्य थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया और ग्रामीणों को समझाया,और नई प्रतिमा मंगवा कर गांव में लगवाई,
बाइट
कमलेश co सिरसागंज ने बताया कि कल अंबेडकर जयंती पर केक काटा गया देर रात किसी असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को खंडित कर दिया है,जिसने भी यह हरकत की है इसमें जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।