◼️ पिछले 15 दिनों में महिला थाना प्रभारी की सूझबूझ ने पति पत्नी व उनके घरवालों के विवाद सम्बन्धी कुल 16 मामलों निस्तारण करते हुए सुलहनामा कराया गया है । 👇
◼️ समस्त परिवारीजनों द्वारा महिला थाना प्रभारी का आभार व्यक्त किया गया है ।
महिला थाना प्रभारी श्रीमती हेमलता सिंह द्वारा दिनांक 01-04-22 से दिनांक 15-04-22 तक पिछले 15 दिनों में पति पत्नी के विवाद व उनके दोनों तरफ के घरवालों के विवादो में आपसी रजामन्दी से समझा बुझाकर 16 परिवारों के विवाद को खत्म कराया गया है । महिला थाना प्रभारी द्वारा 16 परिवारों के विवाद का निस्तारण कराते हुए दूबारा से उनकी खुशियों को लौटाया गया है । दोनों तरफ से परिवारीजनों द्वारा महिला थाना प्रभारी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया गया है ।
About Author
Post Views: 885