आमजन को आग से बचाव हेतु जागरूक अभियान फिरोजाबाद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी के निर्देशन में जनपदीय फायर ब्रिगेड टीम द्वारा जनपद के विभिन्न पेट्रोल पम्प, विद्यालयों, स्कूलों एवं भीडभाड वाले स्थानों पर जाकर आग से बचाव सम्बन्धी जानकारी देकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है । पेट्रोल पम्प सेल्समैन कर्मियों को आग लग जाने पर कैसे आग बुझाने वाले सिलेण्डर का उपयोग करना है बहुत ही बारीकि से बताया जा रहा है । साथ ही डायल 112 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी कि कोई भी घटना घटित होंने पर आप डायल 112 पर कॉल करें इसमें आप आग, एम्बूलेंस एवं पुलिस सहायता एक ही नम्बर यानि डायल 112 कर प्राप्त की जा सकेगी । साथ ही आग सम्बन्धी बचाव के सम्बन्ध में घर जाकर अपने परिवार वालों एवं पडोसियों को जागरूक करने हेतु अवगत कराया गया जिससे आग से बचाव हेतु सही जानकारी हमें हो सके और एक बडी घटना से बचा जा सके । यह अभियान जनपद फिरोजाबाद में लगातार जारी रहेगा ।