फिरोजाबाद में लुटेरों के हौसले बुलंद,थाना उत्तर क्षेत्र में स्वर्णकार को गोली मारकर बदमाशों ने सामान से भरा थैला छीना,बदमाश हुए फरार।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बदमाशों को पकड़ने को लेकर बराबर आदेश कर रहे हैं,लेकिन फिरोजाबाद की अगर बात करें तो थाना उत्तर क्षेत्र में आज फिर लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दे दिया, दरअसल पूरा मामला थाना रसूलपुर क्षेत्र में आने वाले आसफाबाद से शुरू हुआ, जहां कृष्णा ज्वेलर्स के मालिक महेश वर्मा रोज की तरह अपनी दुकान बंद करके अपने बाइक से घर आ रहे थे, तभी थाना उत्तर क्षेत्र कोटला चुंगी के समीप टाट वाला बाबा के मंदिर पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया, और उनका थैला छीनने की कोशिश की,जब स्वर्णकार महेश वर्मा ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने बेखौफ होकर स्वर्णकार पर फायर कर दिया,और गोली स्वर्णकार के हार्ड के ऊपर कंधे के समीप लगी,जिससे वह गंभीर घायल हो गया जिसे आनन-फानन में पुलिस द्वारा सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार देकर स्वर्णकार महेश वर्मा को आगरा रेफर कर दिया है,वही महेश वर्मा का आरोप है कि बदमाशों ने उन्हें घेर लिया था तीन बदमाश थे उनकी बाइक को गिरा दिया और उन्हें गोली मारकर थैला छीन ले गए,वहीं घटना की खबर से ssp आशीष तिवारी भी मौके पर पहुंच गएओर पूरी घटना को संज्ञान में लेते हुए बतया की स्वर्णकार के साथ लूट की घटना हुई है उसको गोली भी लगी है उसे आगरा रेफर कर दिया है पुलिस में काम कर रही है और जल्द इसका खुलासा होगा।

महेश वर्मा घायल स्वर्णकार ने बताया कि वह रोज की तरह अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था,तभी टाट वाले बाबा के मंदिर के समीप तीन बदमाश बाइक सवार थे उन्होंने उसे रोक लिया और उसमें गोली मार दी और उसका थैला छीन कर ले गए थैले में उसका सामान था।

आशीष तिवारी एसएसपी फिरोजाबाद ने बताया कि तिलक नगर के रहने वाले एक महेश वर्मा है,जो कि अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे तीन बदमाशों बाइक सवार थे उन्हें रोक लिया,ओर गोली मार दी,ओर गोली कंधे से ऊपर लगी है,पुलिस टीम ने उनको आगरा रेफर कर दिया है और पुलिस इस पर काम कर रही है और जल्द गिरफ्तारी होगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh