फिरोजाबाद। सुहागनगरी में बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर का जन्मोत्सव हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान उनके अनुयाईयों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
गुरूवार को रसूलपुर स्थित अम्बेडकर पार्क में डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर महापौर नूतन राठौर, नगर विधायक मनीष असीजा के अलावा समाजसेवी एवं उनके अनुयाईयों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। साथ ही उनके बताए गए मार्ग पर चलने का अनुसरण किया। इस दौरान केडी जाटव, डा. अमरनाथ सिंह आर्य, अशोक मानवीय, हरीश, सुशील जाटव, केके गांधी, अर्चना बौद्ध, सुमन बौद्ध, रिंकी आर्य, लोकेश पिप्पल, धर्मेन्द्र कुमार, वीरेंद्र सिंह, भागीरथ सिंह, खंजाचीलाल, जेपी सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में रसूलपुर स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी हाजी नसीर अहमद, एससी/एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संत कुमार, जिला सचिव प्रतीक चतुर्वेदी, ब्लॉक अध्यक्ष फिरोजाबाद राम शंकर राजोरिया, निखलेश शर्मा, कैलाश चंद कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh