फिरोजाबाद। संविधान शिल्पी, भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की 131 वीं जयंती भारतीय जनता पार्टी द्वारा सामाजिक समरसता दिवस के रूप में अंबेडकर महाविद्यालय नगला करन सिंह में मनाई गई।
कार्यक्रम में सांसद डा. चंद्रसेन जादौन, विधायक सदर मनीष असीजा, महापौर नूतन राठौर ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए कहा कि भारत के सर्वसमावेशी संविधान के शिल्पकार, उत्कृष्ट विधिवेत्ता, अशक्त, शोषित व वंचित समाज के प्रखर स्वर, भारत रत्न बाबा साहब डा.. भीमराव आंबेडकर थे। इस दौरान जिला संयोजक वृंदावन लाल गुप्ता व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश व प्रदेश में ऐसे महान विद्वान, दार्शनिक, समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी भारत रत्न से अलंकृत बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप मना रहे है। इस दौरान ओम प्रकाश वर्मा पूर्व विधायक, डा.लक्ष्मी नारायण यादव, कार्यक्रम संयोजक उदय प्रताप सिंह, जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, भगवान दास शंखवार, शिवमोहन श्रोतीय, दीपक चैधरी, दीपक राजोरिया, संजय चक, सोवरन जाटव, प्रमोद जाटव, डा.राम बहादुर शंखवार, प्रमोद पाल बघेल, रामबाबू झा, देवेश भारद्वाज, रामनरेश कटारा, राधेश्याम यादव, अरविंद बघेल, डॉ एस पी लहरी, विकास पालीवाल, विशाल मोहन यादव,वीरेंद्र सुमन, रविकांत शंखवार, सतीश चंद्र गोला, रोमी सागर, प्रमोद यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन निकुंज शुक्ला ने किया।