कैबिनेट मंत्री के आने से पहले रातो रात भरे गए कोटला रोड के गड्ढे किया गया पैच वर्क,7 साल से यही हाल नहीं होती किसी भी विभाग में सुनवाई, हर बार कर दिया जाता है पेच वर्क।
फिरोजाबाद के कोटला रोड स्थित अंबेडकर कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसके मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय हैं लेकिन अहम बात यह है कि जिस रोड पर होकर कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय उस अंबेडकर कॉलेज तक पहुंचेंगे उस रास्ते में तमाम गड्ढे हैं,और कोटा रोड सड़क काफी खराब है,जब कोटला रोड से जुड़े हुए विभाग के अधिकारियों के पास यह खबर पहुंची कि कल कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय अंबेडकर जयंती में पहुंच रहे हैं,तो रातों-रात इस कोटला रोड की तस्वीर बदलने ने कोसिस शुरू कर दी,विभाग के अधिकारियों की समझ में की गड्ढों को भरवा दिया जाए लेकिन स्थिति वही की वही है क्षेत्र के लोगों की माने तो 7 साल से कोटल रोड क्षेत्र में रहने वाले निवासी यह कह रहे हैं कि हर बार यहां गड्ढों को भरने के लिए पेच वर्क का कार्य करा दिया जाता है और इस रोड पर तमाम गड्ढे हैं और इस रोड से काफी गांव भी जुड़े हुए हैं लेकिन 7 सालों मैं इस रोड को बनवाने की ना तो पीडब्ल्यूडी विभाग ने सुध ली ना ही नगर निगम ने,हर बार करा दिया आता है गड्ढों को भरने के लिए पेच वर्क,स्थिति यह है कि यहां गड्ढे हो जाते हैं तो पानी भी भर जाता है, जिससे लोगों को निकल में काफी परेशानी होती है और कई गड्डी ऐसे हैं कि अभी भी वहां पानी भरा हुआ है।