जनपद में आमजनमानस को अग्नि सुरक्षा के सम्बंध में जागरुक करने हेतु मनाया जायेगा अग्निशमन सेवा सप्ताह ।
जनपद में आमजनमानस को अग्नि सुरक्षा के सम्बंध में जागरुक करने हेतु अग्निशमन सेवा सप्ताह दिनांक 14-04-2022 से 20-04-2022 तक मनाया जायेगा । जिसमें स्कूल , कॉलेज, होटल, पेट्रोल पम्प, सीएनजी पम्प, कोचिंग सेन्टर आदि पर जनपदीय अग्निशमन टीम द्वारा आग से बचाव सम्बंधी विभिन्न जानकारियां दी जायेंगी एवं बहुखंडीय भवनों में अग्नि निवारण, जीवन सुरक्षा एवं अग्निशमन व्यवस्थाओं की जाँच एवं मॉक ड्रिल हेतु अभियान चलाया जायेगा । जिसके क्रम में आज दिनांक 14-04-2022 को क्षेत्राधिकारी सदर श्री हीरालाल कनौजिया द्वारा नगला भाऊ स्थित अग्निशमन कार्यालय पर अग्निशमन दल के शहीदों को माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात अग्निशमन दल को हरी झण्डी दिखाकर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में रवाना किया गया । इस दौरान एफएसओ फिरोजाबाद श्री दुर्गेश कुमार व अन्य कर्मचारीगण भी मौजूद रहे ।