थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मोबाइल चोरी करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के सफल पर्यवेक्षण में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व रोकथाम मोबाइल चोरी हेतु चालाये जा रहे अभियान के तहत अभियुक्त करन सिंह पुत्र रामशंकर को चोरी के एक अदद मोबाइल MI कंपनी रंग काला के साथ दि0- 13.04.2022 को कम्पनी बाग चौराहे से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 245/2022 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है ।
*नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1.करन सिंह पुत्र श्री रामशंकर निवासी दतौजी खुर्द लेबर कालोनी थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 245/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरणः-
01 अदद मोबाइल एमआई कंपनी का रंग काला ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार दुबे थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री प्रवीण कुमार चौकी प्रभारी गांधी पार्क थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
3. का0 1355 अकबर खाँ थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।