फिरोजाबाद। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को शादी विवाह प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगा। विभाग के द्वारा दिव्यांगजनों से विभाग की वेबसाईड पर आॅनलाइन आवेदन मांगे गये है।
जिला दिव्यांजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि विभाग के द्वारा संचालित दिव्यागंजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजन के अंतर्गत ऐसे दिव्यांगजन जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष में हुआ हो एवं जिसमें युवती की आयू 18 वर्ष से अधिक एवं युवक की आयू 21 वर्ष से अधिक हो। ऐसे दम्पत्तियों को विभाग के द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है। जिसमें पत्नी के दिव्यांग होने पर 20000 रूपए, पति के दिव्यांग होने पर 15000 रूपए. एवं दोनो के दिव्यांग होने पर विभाग के द्वारा 35000 रूप्ए की एक मुश्त राशि प्रदान की जायेगी। जिसके लिये दिव्यांगजन दम्पत्तियों को विभाग के द्वारा जारी वेबसाइट पर आॅनलाइन आवेदन कर तीन दिवस के अंदर आवेदन पत्र की मूल प्रति एवं समस्त संलग्न प्रपत्रांे के साथ दिव्यांजन अधिकारी कार्यालय दबरई पर कमरा न. 21 में जमा कराना होगा।