फिरोजाबाद। थाना मटसैना क्षेत्र के गांव कोडरा में अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई है। जिसमें पांच बकरी, एक भेंस और गेहूॅ जलकर खाक हो गये है।
कोडरा निवासी राजेश पुत्र हाकिम सिंह की झोपड़ी में आग लगने से पांच बकरी, एक भैस व झोपड़ी ओर भुस की बुज्जी जलकर खाक हो गयी। उन्होंने बताया कि मेरे साल भर की मेहनत गेहूॅ जल गए। जिससे मेरे सामन आर्थिक संकट खरा हो गया है।
About Author
Post Views: 257