भीषण गर्मी में पीने को ठंडा पानी नहीं और कूलर भी बने सफेद हाथी
मेडिकल कॉलेज के टीवी वार्ड और ई डी 2 वार्ड में ऐसे ही हालात
बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के मेडिकल कॉलेज में खोखले साबित हो रहे दावे, तीमारदारों ने बयाँ किया हाल
फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज के टीवी वार्ड और ई दी 2 वार्ड में गर्मी से मरीज और तीमारदार काफी परेशान है कारण वार्ड में रखे कूलर सफेद हथरर बने खड़े हुए दिख रहे है, पर फिर भी मेडिकल कॉलेज प्रशासन को कुछ नजर नहीं आ रहा है।
वहां के मरीजों के बयानात की बात करें तो गर्मी में ऊपर के पंखे जब बंद हो जाते है तो हाथ वाले पंखे हिलाने पड़ते है पानी भी गर्म मिलता है पीने के लिए, इसके अलावा गंदगी भी समय से साफ नहीं होती, एक मरीज ने तो यहां तक कहा कि मशीन तो ठंडे पानी की है पर निकलता गर्म है, आखिर मेडिकल कॉलेज प्रशासन को क्यों ये सब नजर नहीं आता, सोचने वाली बात है सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर से बेहतर करने का प्रयास कर रही है मगर मेडिकल कॉले में ये दावे खोखले साबित हो रहे है। फिलहाल सवाल यह उठता है आखिर कब सुधरेंगे यहां के हालात?